दिल्ली: डॉ. निशा कुमारी
सीएम नीतीश कुमार कल 12.30 बजे पश्चिम दिल्ली के द्वारका सेक्टर-19 स्थित नए बिहार सदन का उद्घाटन करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 मई 2018 को पश्चिम दिल्ली के द्वारका सेक्टर-19 में बिहार राज्य के नए अतिथि गृह ‘बिहार सदन’ का शिलान्यास किया था. दिल्ली में ‘बिहार भवन’ एवं ‘बिहार निवास’ के बाद यह भवन बिहार राज्य का तीसरा गेस्ट हाउस होगा.
इस भवन के चालू होने से दिल्ली में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं बिहार के निवासियों को काफी सुविधा मिलेगी. यह भवन बेसमेंट एवं भूतल के अलावा 10 तल का है. इसमें 118 कमरा होंगे. 200 लोगों के लिए कांफ्रेंस रूम तथा 180 लोगों के लिए कैफेटेरिया होगा. बिहार सदन का भवन पूर्ण रूप से भूकंपरोधी है. इमारत को बनाने में कुल 78 करोड़ रुपए लगने का अनुमान है और इसका कुल बिल्ट अप एरिया 16153 स्क्वायर मीटर है.
दिल्ली के कौटिल्य मार्ग और सत्य मार्ग पर बसे दोनों भवन आने जाने के ख्याल से सुविधाजनक माने जाते हैं, लेकिन नए बिहार सदन का भवन द्वारका में बना है, जहाँ एयरपोर्ट से यहां आना-जाना बेहद ही आसान होगा.