Alert Today : शुक्रवार, 11 जून, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें
1. यूपी में बड़े बदलाव के आसार के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ आज पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे.
2. प्रशांत किशोर आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिल रहे है. यह मीटिंग आज सुबह शरद पवार के घर सिल्वर ऑक में है. दो दिनों पूर्व उद्धव ठाकरे ने पी एम मोदी से मुलाकात की थी जिसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति फिर गर्म है (10.30 बजे).
3. पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश भर में पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन करेगी और बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग करेगी (सुबह 11 बजे से).
4. दिल्ली: खाद घोटाले में पीएमएल के तहत गिरफ्तार लालू यादव के करीबी आरजेडी सांसद एडी सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
5. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.
6. गुरुग्राम: साल 2019 में गुरुग्राम के निजी स्कूल में 7 साल के छात्र की हत्या के आरोपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. आरोपी ने याचिका में गुहार लगाई है कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में उसकी जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई हो.
7. भोपाल: सीएम शिवराज सिंह कोरोना को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक (शाम 5 बजे).
8. महाराष्ट्र: मुम्बई में भारी बारिश का एलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने मुंबई को रेड जोन में रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक मुम्बई में आज देर रात से ही मूसलाधार बारिश हो सकती है.