बिहार में कोरोना से मरने वालो के आंकड़े में 72% का इजाफा

पटना : मुन्ना शर्मा

बिहार में कोरोना से मौत का आंकड़ा 9375 पहुँच गया है. इससे पहले सरकार की ओर से यह कहा जा रहा था कि कोरोना से 5424 मौतें हुई है. आपको बता दें, मंगलवार को आंकड़ा 5,458 था और अब इस आंकड़े में 3951 मौतें और जुड़ गई है. दरअसल बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग की ओर से बिहार में कितनी मौतें हुई है इसकी जांच के लिये स्वास्थ विभाग की ओर से 18 मई को मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य ओर जिले सिविल सर्जन की अध्यक्षता में कमिटी गठित की गई. स्वास्थ विभाग के मुताबिक कई ऐसे लोग हैं जो होम असोलेशन में, कोविड केयर सेंटर और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे जिनकी मौत हो गयी, उनकी भी गहन जांच कराई गई तब यह आंकड़ा सामने आया है.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्‍यय अमृत ने माना है कि असल में बिहार में कोविड से 9,375 लोगों ने जान गंवाई थी, मगर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने आठ जून 2021 तक 5,424 लोगों की मौत होना बताया था. अस्पताल और जिला स्तर पर सत्यापन में यह बात सामने आई कि कोविड-19 से आठ जून तक 5424 नहीं बल्कि 9375 लोगों की मौत हुई है. कमेटी ने 3951 ऐसे लोगों की पुष्टि जिनका आंकड़ा सरकार के पास नहीं था.

नए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मरने वाले मरीजों की संख्या 8 हजार के करीब है. बिहार की राजधानी पटना में 2 हजार 301 मरीजों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवां दी है तो वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में 609 मरीजों ने दम तोड़ा. आपको बता दें, नए आंकड़ों में पटना से सबसे अधिक 1,070 मौतें जोड़ी गई हैं. बेगुसराय में 316 लोगों ने जान गवाईं तो वहीं, नालंदा से 222 लोगों की मौतों का आंकड़ा जोड़ा गया है. अब तक राज्य में 7 लाख 15 हजार 179 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. इन आंकड़ों में 5 लाख मामले बीते पिछले कुछ महीनों में दर्ज हुए हैं. हैरानी की बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण से ठीक होने की संख्या का आंकड़ा 7,01,234 बतायी थी वहीं बीते दिन इसको संशोधित करते हुए 6,98,397 कर दिया गया.

हालांकि दूसरी वेव के बाद अब बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से कमी आ रही है. राज्य में 24 घंटे में 589 कोरोना मरीज मिले और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 हजार 353 पर पहुंची है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *