पटना : मुन्ना शर्मा
आज बिहार में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को लेकर नीतीश कुमार की सरकार ने हाई लेवल मीटिंग की. इस बैठक में संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का सुझाव सामने आया है. अब बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी. बैठक के बाद लॉक डाउन को लगाने पर फैसला किया जा सकता है. इसके बाद संभावना है कि पूरे प्रदेश में 15 दिनों का लॉक डाउन लगाने का एलान हो जायेगा. आईएमए ने भी लॉक डाउन की मांग की है.
इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छह दिनों बाद आज सोमवार को फिर पटना की सड़कों पर निकले और स्थिति का जायजा लिया. घंटेभर तक उन्होंने राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन से भ्रमण किया. इस दौरान प्रशासन की चुस्ती और लोगों द्वारा कोरोना काल के नियमों का पालन को लेकर बरती जा रही एहतियात को भी देखा. हाट, बाजार दुकान और उनके आसपास की स्थिति को देखा. इसके पहले 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में गए थे और स्थिति का जायजा लिया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम निर्णय लिये जा सकते हैं. संक्रमण की रोकथाम के लिए कई नए आवश्यक निर्देश भी जारी होने की संभावना है.
बिहार में कोरोना संक्रमण की दर 15.69%, 24 घंटे में 11,407 नए संक्रमित मरीज मिले. बिहार में पिछले 24 घंटे में 11,407 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. इस दौरान राज्य में 72 हजार 658 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 15.69 फीसदी रहा. जबकि एक दिन पूर्व 89,393 सैम्पल जांच में 13,534 नए कोरोना संक्रमित मिले थे और संक्रमण की दर 15.13 फीसदी रही थी. 24 घंटे पहले तक राज्य में कोरोना के कुल 1,09,945 सक्रिय मरीज थे.
इन्हें भी देखें
पटना में हर पांच में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित: आईएमए ने कहा तुरंत लॉकडाउन लागू हो
बिहार : 1 मई से युवाओं को कोरोना वैक्सीन नहीं मिलेगा , सरकार के पास स्टॉक नहीं
बिहार के न्यायालयों में ई-सेवा केंद्र शुरू, घर बैठे लोग मुकदमें की जानकारी ले सकेंगे