#Alert Today : शनिवार, 1 मई, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें
1. कोरोना : आज से 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन शुरु हो रहा है. केरल, बंगाल, पंजाब, बिहार, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उतराखंड, उडीसा सहित कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के कारण टीककरण शुरु नहीं हो पाएगा.
2. सरकारी अस्पतालों के अलावे आज तीन निजी अस्पतालों– अपोलो, मैक्स, फोर्टिस में वैक्सीनेशन अभियान चलेगा. इन निजी अस्पतालों में 800-1200 रु. में कोविशील्ड और कोविन वैक्सीन दिया जाएगा.
3. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे अस्पतालों के मामले पर आज फिर दिल्ली कोर्ट सुनवाई करेगी (सुबह 11.30 बजे).
4. पंजाब, हरियाणा, तेलांगना, बंगाल में वीकेंड कर्फ्यू तीन मई के सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.
5. हरियाणा के मानेसर में मारुती कंपनी के प्लांट में 1-9 मई तक प्रोडक्शन का काम बंद रहेगा. इस दौरान ऑक्सीजन उत्पादन का काम किया जाएगा.
6. सिक्ख गुरु तेग बहादुर के 400 वें प्रकाश पर्व को पंजाब सहित देश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा.
7. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बीएमसी अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे (शाम 5 बजे).
8. #IPL-2021 : मुंबई इंडियंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच आज दिल्ली में मैच खेला जाएगा (शाम 7.30 बजे).