#Alert Today : शुक्रवार, 30 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें
1. प्रधानमंत्री मोदी आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल के साथ कोरोना को लेकर फिर समीक्षा बैठक करेंगे (सुबह 11 बजे).
2. कोरोना अपडेट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय मडिया को जानकारी देंगे (शाम 4 बजे).
3. देश में कोरोना के खराब हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. केन्द्र सरकार की ओर से कोर्ट में आज बताया जाएगा की कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने अबतक क्या कदम उठाये हैं (सुबह 11 बजे).
4. उत्तरप्रदेश में अब वीकेंड लॉकडाउन 3 दिन का होगा. आज शुक्रवार शाम 7 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 6 बजे तक प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावे जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, गोवा, महाराष्ट्र, मणिपुर, नागालैंड में भी कोरोना कर्फ्यू 14 मई तक जारी रहेगा.
5. चार राज्यों बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल सर्वे आने के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज हुई है. बंगाल में आज ममता बनर्जी अपने सभी प्रत्याशियों और सीनियर नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये मीटिंग करेंगी (दोपहर 3 बजे). तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी दोपहर 12 बजे मतगणना की तैयारी के लिए बैठक करेंगे, वहीं डीएमके महासचिव भी अपने प्रत्याशियों के बैठक करेंगे (शाम 5 बजे).
6. देश में आर्थिक गतिविधियों को लेकर कोर इंडस्ट्रीज इंडेक्स का डाटा आज रिलीज होगा.
7. अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी आज रिलीज होगी. कोरोना काल में इसे ग्लोबली रिलीज किया जाएगा.
8. #IPL-2021 : पंजाब (PBKS) और राजस्थान (RCB) के बीच अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा (शाम 7.30 बजे).