#Alert Today : सोमवार, 26 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें
1. बंगाल विधानसभा चुनाव : आज सातवें चरण में 36 सीटों पर वोट डाले जाएंगे (सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक).
2. जे पी नड्डा (शाम 5 बजे) और ममता बनर्जी (दोपहर 12.30 बजे) आज कोलकाता में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
3. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव : आज 20 जिलों में वोट डाले जाएंगे (सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक)
4. यूपी में कोरोना को लेकर जनहित याचिका पर आज फिर इलाहाबाद हाई कोर्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई करेगी. कोरोना संक्रमण रोकने और अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार कोई सुझाव दे सकती है. हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में प्रदेश के पांच सबसे अधिक #कोरोना प्रभावित शहरों में 26 अप्रैल तक कंप्लीट लॉक डाउन का आदेश दिया था जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी (सुबह 11 बजे).
5. दिल्ली में कोरोना के इलाज के लिए जरुरी ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.
6. कर्नाटक में कैबिनेट (सुबह 11 बजे) और पंजाब कैबिनेट की बैठक (शाम 4 बजे) में कोरोना को लेकर जरुरी फैसले लिए जा सकते हैं.
7. लालू यादव के तरफ से आज रांची हाई कोर्ट में बेल बाउन्ड भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. लालू यादव की जमानत पिछले सप्ताह हो चुकी है. कोरोना के चलते प्रक्रिया में देरी होने के चलते अभी वे जेल में ही हैं. फ़िलहाल दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे हैं.
8.#IPL-2021: पंजाब और कोलकाता के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जायेगा (शाम 7.30 बजे).