न्यूज डेस्क
रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 68,631 नए केस सामने आए हैं और 503 लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 45,654 लोग ठीक हुए हैं. फिलहाल राज्य में 6,70,388 एक्टिव केस हैं और अब तक राज्य में कोरोना से 60,473 लोगों की मौत हो चुकी है. यानी महाराष्ट्र में बुधवार 14 अप्रैल रात 8 बजे से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन के प्रतिबंधों जैसे कर्फ्यू #Curfew की घोषणा की गई थी, लेकिन यह बेअसर साबित हो रहा है.
मुंबई, पुणे, नागपुर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर
महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर हैं. अकेले मुंबई में रविवार को 8,479 नए मामले सामने आए और 53 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 87,698 पहुंच गई है और मौत का आंकड़ा 12,347 पहुंच गया है.
पिछले 24 घंटों के दौरान नागपुर में कोरोना वायरस के 7,107 नए केस सामने आए हैं और 85 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,987 लोग ठीक भी हुए हैं. नागुपर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 85 और लोगों की मौत हुई है. फिलहाल नागपुर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,23,106 पहुंच गया है और 69,243 एक्टिव केस हैं.
पाबन्दियों का उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी
कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है जिसके तहत एक स्थान पर पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों को रविवार को चेतावनी दी है. वलसे पाटिल ने ट्वीट किया कि,
“#Covid-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए कर्फ्यू आदेश और प्रतिबंधों का पालन किया जाना चाहिए. आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
इन्हें भी देखें
Corona Update : पूरे महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसा सख्त कर्फ्यू लगा
Corona Update : दिल्ली और महाराष्ट्र में संक्रमण का सारा रिकॉर्ड टूटा, स्थिति खतरनाक
महाराष्ट्र-गुजरात में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार तेजस एक्सप्रेस ट्रेन 1 महीने के लिए रद्द हुआ