Alert Today : बुधवार, 14 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें

Alert Today : बुधवार, 14 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें

1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय विश्वविद्यालय संघ की 95वीं वार्षिक बैठक और कुलपतियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अहमदाबाद स्थित बाबा साहेब आंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से किया जा रहा है (सुबह 11बजे).

2. कोरोना को लेकर सभी राज्यों के राज्यपाल के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक होगी. उपराष्ट्रपति भी इस बैठक में शामिल होंगे. मीटिंग वर्चुअली होगी (शाम 6. 30 बजे).

3. बंगाल में पांचवे चरण के चुनाव के लिए राहुल गांधी गोआलपोखर और माटीगड़ा में करेंगे प्रचार (दोपहर 1.30 बजे से).

3. वसूली कांड में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से आज सीबीआई की पूछताछ करेगी (दोपहर 12 बजे).

4. कोरोना महामारी : प्रियंका गांधी यूपी के नेताओं संग वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक करेंगी. बैठक में पीसीसी के वरिष्ठ नेताओं, सलाहकार परिषद और रणनीतिक समिति के सदस्य और सभी कांग्रेस विधायक भी शामिल होंगे (सुबह 10:30 बजे).

5. कांग्रेस पार्टी अपनी बात अपने कार्यकर्ताओं और आम जनता तक पहुंचाने के लिए खुद का यूट्यूब चैनल आज लांच करेगी. इस चैनल को “आईएनसी टीवी” “INC TV” नाम दिया गया है (सुबह 11 बजे).

6. महाराष्ट्र में आज रात 8 बजे से कोरोना कर्फ्यू शुरू हो जायेगा. अगले 15 दिनों तक कर्फ्यू लगा रहेगा. आवश्यक सेवा को छूट दी गयी है.

7. महाकुम्भ : आज हरिद्वार में श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे. आज रमजान का पहला दिन भी है.

8. चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच आईपीएल मुकाबला चेन्नई में होगा (शाम 7. 30बजे).

इन्हें भी देखें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को पूर्ण लाकडाउन लगाने पर विचार करने का निर्देश दिया

जल्द ही मुम्बई राजधानी और अगस्त क्रांति राजधानी ट्रेन का बढ़ेगा किराया

दफ्तरों में भी अब लगेंगे कोरोना के टीके, केंद्र ने राज्यों को तैयारी का आदेश दिया

जीरो बैलेंस अकाउंट: SBI ने ग्राहकों से 300 करोड़, पीएनबी ने 9.9 करोड़ रुपये की वसूली की

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *