Alert Today : मंगलवार, 13 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें
1. रायसीना संवाद के छठे संस्करण की शुरुआत: 13 से 16 अप्रैल तक चलेगा. पीएम मोदी के वीडियो संदेश से शुरू होगा सम्मेलन (शाम 7.30 बजे).
2. अमित शाह बंगाल चुनाव प्रचार के लिए दार्जिलिंग, नागराकाटा, इस्लामपुर में रोड शो, बिधान नगर में रैली, बारानगर टाउन हॉल और दमदम पर टाउन हॉल में रोड शो और रैली करेंगे (1:30 बजे से).
3. कोरोना अपडेट: 24 घंटे में कोरोना के 1.68 लाख से ज्यादा नए मामले, भारत दुनिया का दूसरा सबसे संक्रमित देश बना. कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कांफ्रेंस करेगी (शाम 4 बजे).
4. फ्रांस के मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन हैदराबाद हाउस में MEA एस जयशंकर के साथ समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने बैठक (सुबह 11 बजे). मंत्री ज्यां-यवेस ले ड्रियन का पीएम मोदी से मुलाकात (शाम 4.45 बजे).
5. उत्तर प्रदेश : सीएम योगी आदित्यनाथ नवरात्रि और रमजान पर कोविड -19 स्थिति के बारे में राज्य भर के धार्मिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे (शाम 5.00 बजे).
6. गुजरात दंगे: आज जकिया जाफरी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई (सुबह 11 बजे से).
7. भारत के कई हिस्सों में अगले 4-5 दिनों में बारिश होने की संभावना है : आईएमडी.
8. चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मुकाबला (शाम 7.30 बजे).