न्यूज डेस्क
देश में कोरोना का महा विस्फोट आ चुका है. वायरस की दूसरी लहर ने कहर मचा दिया है. कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है. शनिवार को नए मामले 24 घंटों के दौरान डेढ़ लाख के आंकड़े को भी पार कर गया. यह आंकड़ा कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है. इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 1.45 लाख नए केस आए थे. अब कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार देखकर ऐसा लगता है कि जल्द ही देश पाबंदियों की जद में आने वाला है.
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को एक दिन में यानी बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 152,682 नए पॉजिटिव केस मिले. इस दौरान 24 घंटे में ही करीब 834 लोगों की मौतें भी हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार रात तक कोरोना के देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13358608 हो गई है. अक्टूबर के बाद एक दिन में मरने वालों की यह सबसे अधिक संख्या है. अब तक देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,69,270 हो गई है. फिलहाल 10,46,631 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जो अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 7.93 प्रतिशत है. जबकि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 90.80 प्रतिशत पर आ गई है. वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत है.
पिछले पांच दिनों में कोरोना के बढ़ते आंकड़े
5 अप्रैल 2021 : 96,557 नए केस और 445 मौतें
6 अप्रैल 2021 : 115,269 नए केस और 631 मौतें
7 अप्रैल 2021 : 126,315 नए केस और 684 मौतें
8 अप्रैल 2021 : 131,893 नए केस और 802 मौतें
9 अप्रैल 2021 : 144,829 नए केस और 773 मौतें
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में पूर्वोत्तर के राज्यों में एक भी मौत नहीं
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक 25,52,14,803 (लगभग साढ़े 25 करोड़) नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,73,219 नमूनों की जांच केवल शुक्रवार को की गई. इस महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस बीमारी से एक भी मौत नहीं हुई है. इन राज्यों में पूर्वोत्तर के राज्य अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, दादर और नागर हवेली तथा दमन एवं दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं, जबकि इससे सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हो रही हैं.