Alert Today : शनिवार, 10 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें

Alert Today : शनिवार, 10 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें

1. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज पांच जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे (सुबह 7 बजे से).

2. कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज गाजियावाद के पास केएमपी को 24 घंटे के लिए जाम करेंगे (सुबह 8 बजे से लेकर कल सुबह 8 बजे तक).

3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी (दोपहर 12 बजे) और कृष्णा नगर (दोपहर 3.20 बजे) में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

4. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना महामारी को लेकर वर्चुअली मीटिंग करेंगी (सुबह 10.30 बजे).

5. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर ऑल पार्टी मीटिंग बुलायी है (दोपहर 3.00 बजे).

6. आज से पूर्वोत्तर रेलवे 4 शताब्दी और 1 दुरंतो अतिरिक्त ट्रेनें शुरु करने जा रही है (सुबह 7.15 बजे).

7. असम विधानसभा चुनाव परिणाम के पहले ही हॉर्स ट्रेडिंग का मामला सामने आया है. असम कांग्रेस और एआईयूडीएफ के करीब दो दर्जन से अधिक प्रत्याशियों को एयर लिफ्ट करके जयपुर के एक रिसॉर्ट में रखा गया है. आज और भी प्रत्याशी पहुंचेंगे.

8. आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई में मैच खेला जाएगा (शाम 7.30).

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *