आज 1 अप्रैल, 2021 के प्रमुख अलर्ट
*1. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. बंगाल में 75 लाख वोटर्स 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. लेकिन, इस चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं.
*2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के कोकराझार (11 AM) और तमिलनाडु में और बंगाल में दक्षिण 24 परगना के जयनगर मजिलपुर (2.55) और हावड़ा ज़िले में स्थित उलुबेड़िया (4.25PM) में चुनावी रैली जो सम्बोधित करेंगे.
*3. अमित शाह पुडुचेरी (10.35PM) और तमिलनाडु में दो रोड शो करेंगे (12. 30PM).
*4. कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का एक और चरण आज से शुरू हो रहा है. इसमें 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण होगा. बीते दिनों केंद्र सरकार ने कहा था कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों में 88 फीसद से ज्यादा 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही हैं.
*5. आज एक अप्रैल से पंजाब में महिलाएं सभी सरकारी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. योजना का फायदा राज्यभर में 1.31 करोड़ महिलाओं/लड़कियों को होगा. 2011 की जनगणना के अनुसार पंजाब की कुल जनसंख्या 2.77 करोड़ है, जिसमें 1,46,39,465 पुरुष और 1,31,03,873 महिलाएं हैं. इस योजना के तहत पंजाब की महिलाएं सरकार इस योजना का लाभ उठा सकेंगी.
*6. बाबा अमरनाथ की यात्रा का पजींकरण आज से शुरु होगा. 28 जून से बाबा अमरनाथ की यात्रा शुरु होगी जो रक्षाबंधन तक चलेगी.
*7. पीएफ पर टैक्स, डीए, आईटीआर और इनकम टैक्स से जुड़े नियम आज से बदल रहे हैं.
*8. केंद्रीय विद्यालयों में क्लास 1 के लिए आज से एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे, जबकि क्लास 2 से लेकर 10वीं तक के लिए आपको संबंधित स्कूल से ऑफलाइन एडमिशन फॉर्म लेकर भरना और जमा करना होगा.