न्यूज डेस्क
छ्त्तीसगढ में नक्सलियों ने फिर से जवानों से भरी बस को उड़ा दिया है. इस बार छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों से भरी बस को बारूदी सुरंग विस्फोट से उड़ाया है, जिसमें अब तक 3 जवान शहीद हो गए हैं और कई जवान घायल हैं. जवानों की बस सर्च ऑपरेशन से लौट रही, जिसे आईईडी ब्लास्ट कर उड़ाया गया है और अबतक 3 डिटोनेटर बरामद हुए हैं.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के कडेनार और मंदोडा के पास नक्सलियों ने नक्सल सर्चिंग से लौट रही जवानों के बस को निशाना बनाया. इस पूरे इलाके में फिलहाल सर्चिंग चल रही है और घायल जवानों को घटनास्थल से नारायणपुर मुख्यालय लाया जा रहा है. इस घटना में जवानों से भरी बस को नक्सलियों ने टार्गेट किया, लैंड माइंस ब्लास्ट के चपेट में यात्री बस भी आयी, जिस बस में सुरक्षा जवान भी तैनात थे. ब्लास्ट के बाद बस पलट भी गई, जिससे कई बस यात्री घायल हुए.
नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने कहा है कि अतिरिक्त फोर्स घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई है ताकि हालात पर काबू पाया जा सके. डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि तीन जवान शहीद हुए हैं और लगभग 20 जवान घायल हैं.