पर्यटकों के लिए राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन खुला, जानें क्या हैं नियम

विशेष संवाददाता
नईदिल्ली।

लगभग 11 महीने तक बंद रहने के बाद राष्ट्रपति भवन अब शनिवार से आंगुतकों के लिए खुल गया है. सोमवार को जारी किए गए बयान के अनुसार राष्ट्रपति भवन शनिवार और रविवार को खुलेगा और केवल सरकारी अवकाश इसके अपवाद होंग. आगंतुक वेबसाइट अपने विजिट का समय https://presidentofindia.nic.in पर या http://rashtrapatisachivalaya.gov.in पर देख सकते हैं. कोविड-19 के चलते 13 मार्च, 2020 से राष्ट्रपति भवन आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन अब यह खुल गया है.

पहले की तरह ही प्रति आंगुतक 50 रुपये का नाममात्र शुल्क देना हेागा. इसके साथ ही कोविड-19 निर्देशों का पालन करते हुए एक दूसरे के बीच दूरी बनाये रखने के लिए साढे दस, साढे 12 और ढाई बजे का पूर्व बुकिंग समय रखा गया है. गौरतलब है कि मुगल गार्डन सैकड़ों तरह के गुलाब के फूल और अनेक तरह के वनस्पतियों के लिए प्रसिद्ध है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *