न्यूज डेस्क
मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनें आम लोगों के लिए 1 फरवरी से चालू होने जा रही है. लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों के लिए यह राहत देने वाली खबर है. कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन में बंद पड़े मुंबई के लोकल ट्रेन फिर से शुरू करने का फैसला महाराष्ट्र सरकार ने किया है.
पिछले 9 महीने से मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा बंद पड़ी थी. महाराष्ट्र सरकार ने मध्य और पश्चिम रेलवे को पत्र लिखकर 1 फरवरी से आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग की है. महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे प्रशासन से कहा है कि आम लोगों को ऐसे समय में सफर करने की इजाजत दी जाए, जिससे लोकल में ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं हो.
वर्तमान में कोविड-19 महामारी को लेकर मुंबई में केवल कुछ श्रेणी के यात्रियों को ही लोकल ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति है, जिसमें महिलाएं और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग शामिल हैं. अब कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रित होते देखकर महाराष्ट्र सरकार ने आम लोगों के लिए लोकल ट्रेनों के परिचालन की मांग की है, जिसे 1 फरवरी से लागू किया जाएगा.