न्यूज डेस्क
जगराता में माता के भजन गायिकी के लिए मशहूर नरेंद्र चंचल का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में लम्बी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. नरेंद्र चंचल 80 साल के थे.’चलो बुलावा आया है’ जैसे गाने से उनकी भक्ति की दुनिया में अलग पहचान बनी थी. उनके जाने से भक्ति गानों में एक बड़ी क्षति हो गई है.
नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर, 1940 को अमृतसर के नमक हांडी में हुआ था. ‘चलो बुलावा आया है’ और ‘ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा’ जैसे गाने उनके लिस्ट में शामिल है. काफी संघर्ष के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिला था. उन्होंने बॉबी, बेनाम और रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई फिल्मों में भी गाने गाए थे. हालांकि उनकी पहचान माता के गानों के गायक के रूप में ही प्रसिद्ध हुई.
नरेंद्र चंचल की माता में इतनी भक्ति थी कि उन्होंने अपनी बायोग्राफी Midnight Singer में लिखा था कि हर साल 29 दिसंबर को वैष्णों देवी जाते थे और साल के आखिरी दिन परफॉर्म भी करते थे. हालांकि आज उनको माता ने अंतिम रूप से अपने पास बुला ही लिया.