न्यूज डेस्क
Alert Today : 18 जनवरी, 2021 की प्रमुख खबरें जिनपर रहेंगी निगाहें
@ प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना फेज 2 का भूमिपूजन करेंगे। फेज 2 अहमदाबाद-गांधीनगर को जोड़ेगा।फिलहाल 6.5 कि.मी की मेट्रो सुविधा अहमदाबाद में चालू है। @11am
@ मित्र देशों को कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की एक अहम बैठक आज दिल्ली में होगी। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मनसुख मांडविया, सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक के अधिकारी शामिल होंगे। @12 noon
@ केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी जानकारी शाम में प्रेस कांफ्रेंस करके देगी। @6 pm
@ किसान आंदोलन का 54 दिन : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।पंजाब के चंडीगढ़ में अकाली दल के अध्य्क्ष सुखवीर सिंह बादल पार्टी के नेताओं के साथ मीटिंग करेगें। @2pm
@ आर एस एस प्रमुख मोहन भगवत आज से अगले चार दिनों तक मथुरा में मीटिंग करेंगे।
@राजस्थान के बीकानेर में जमीन घोटाला : राजस्थान हाई कोर्ट में प्रियंका गाँधी के पति रोवर्ट वाड्रा से पूछताछ शुरू करने के लिए याचिका पर सुनवाई होगी।
@Whatsapp’s के नए पालिसी लागू करने के पहले दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी। याचिका में नए पॉलिसी को लागू नहीं होने देने कि अपील की गयी है।
@मुंबई ड्रग केस में महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाव मालिक के दामाद समीर खान की आज एनसीबी की कस्टडी खत्म हो रही है।
@ दिल्ली में 10वीं और 12वीं का क्लास आज से शुरु हो रही है।
@ विधान परिषद् चुनाव : उत्तर प्रदेश के 10 और बिहार के दो उम्मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल करेगें। बिहार में बीजेपी से शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी नामांकन दाखिल करेगें। @10 am
@ मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में याचिका पर मथुरा कोर्ट में सुनवाई होगी। मथुरा जन्मस्थान की 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व और शाही ईदगाह को हटाने को मांग को लेकर याचिका दाखिल कि गयी है। @12 noon
@ बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी आज नंदीग्राम में चुनावी रैली करेंगी।
@ क्रिकेट : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट की चौथे दिन का खेल अभी ब्रिस्बेन के मैदान में खेला जा रहा है।