न्यूज डेस्क
आज रविवार, 11 जनवरी, 2021 की प्रमुख खबरें/ अलर्ट जिनपर आज लगी रहेंगी निगाहें
कोरोना : पीएम मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वैक्सीन को लेकर बैठक @4 pm.
कोरोना : यूपी में भी फाइनल ड्राई रन : यूपी में फाइनल ड्राई रन 1500 टीकाकरण केंद्रों और 3000 बूथों पर टीका लगाने का कार्य होगा. हर केंद्र पर दो बूथ होंगे औप हर बूथ पर 25 लोगो को प्रतिकात्मक रूप से टीका लगाया जायेगा @10am.
किसान आंदोलन : 46वां दिन भी दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन जारी.
किसान आंदोलन : दिल्ली बॉर्डर पर सड़कों पर बैठे किसानों को तुरंत हटाने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई @11am.
आधार कार्ड : सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच द्वारा आधार कार्ड की संवैधानिक वैधता को लेकर सुनवाई @11am.
जगत प्रकाश नड्डा असम के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे जहां वे चुनावी रैली (@1.45 pm) और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे (@7pm).
बिहार : दरभंगा एयरपोर्ट से 8 नए विमानों की सीधी उड़ान सेवा होगी शुरू, अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट.
कुंभ को लेकर शुरू होगी जनशताब्दी समेत चार ट्रेनें.
महाराष्ट्र : भंडारा मामले में कल आ सकती है रिपोर्ट, हो सकता है दोषियो पर कार्यवाई.
महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री की कोरोना के टीके को लेकर बैठक .
दिल्ली : यूपी के माफिया और एमएलए मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से यूपी के जेल में भेजने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
बिहार : कांग्रेस पार्टी के नये प्रभारी भक्त चरण दास आज पटना में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ बैठक करेंगे, पार्टी में टूट की खबर आने के बाद कांग्रेस में हलचल तेज है @ 2.30 pm.
ईडी ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी को जमीन घोटाल और शिवसेना एमपी संजय राउत की पत्नी बर्षा राउत को पीएमसी बैंक घोटाला पर पूछताछ करेगी @12noon.
बिहार : 12 जनवरी से बढ़ेगी ठंड–मौसम विभाग ने जताई संभावना–उत्तर पश्चिमी दिशा से चल रही हवाएं.
महाराष्ट्र : अभिनेता सोनू सूद के अवैध मकान निर्माण को हटाने की बीएमसी की याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई.