न्यूज डेस्क
आज शनिवार, 9 जनवरी, 2021 की प्रमुख खबरें/ अलर्ट जिनपर आज लगी रहेंगी निगाहें
1. प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन : पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे @10.30am.
2. किसान आंदोलन : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगी बैठक @11am
3. चुनाव : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ‘एक मुट्ठी चावल अभियान’ की शुरुआत करेंगे (@12:45 pm)
बंगाल में करेंगे रोड शो (@ 3:10 pm), प्रेस कांफ्रेंस (@5:30 pm).
4. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात करेंगे @12noon.
5. कोविड-19 वैक्सीन : कैबिनेट सेक्रेटरी का सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वर्चुअल मीटिंग होगी.
6. पटना : जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगी. नई कार्यकारिणी के गठन का एलान होगा @11am
7. राजगीर : बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर. भूपेंद्र यादव, बीएल संतोष, राधामोहन सिंह सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे
@11am.
8. किसान आंदोलन : 44वां दिन भी टीकरी बार्डर पर आंदोलन जारी.
9. किसान आंदोलन : समर्थन में स्वरा भास्कर, रब्बी शेरगिल, जेज़ बी, आर्या बब्बर और बीर सिंह जैसे मशहूर
कलाकार शामिल होंगे @1 pm.
10. राजस्थान : जयपुर में आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान प्रदेश के 90 नगर निकायों में होने वाले चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर
प्रेस के साथ करेंगे @1:15 pm.
11. राजस्थान : जयपुर में JDA के मोबाइल एप को लॉन्च करेंगे UDH मंत्री शांति धारीवाल, एप पर JDA से जुड़ी सेवाएं ऑनलाइन होंगी @2:30 pm.
12. झारखंड : रांची में जेल में बंद लालू यादव से प्रेमचंद गुप्ता सहित अन्य नेता मुलाकात करेंगे 11am.
13 मध्यप्रदेश : कांग्रेस यूथ प्रेसिडेंट बिक्रांत भूरिया इंदौर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे@11am.
14. पंजाब : आप दिल्ली के एमएलए और पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे @1.30pm
15. उतरप्रदेश : कोरोना की समीक्षा के लिए सीएम योगी की टीम-11 के साथ लखनउ में बैठक @10.30 am.
इन्हें भी पढें :
पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन को लेकर 11 जनवरी को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे
किसान आंदोलन : नहीं बनी बात, अब 15 जनवरी को होगी 9वें दौर की बैठक