न्यूज डेस्क
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं देश भर के 11 शहरों में आयोजित की जायेगी. प्रवेश परीक्षाएं 26 सितंबर से 5 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जायेंगी.
इन परीक्षाओं में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाएगा. छात्रों को दूरी बनाकर परीक्षा देनी होगी और मास्क आदि लगाना अनिवार्य होगा.
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के कारण एडमिशन की पूरी प्रक्रिया में देरी हुई है. फिलहाल छात्रों को देर से ही सही एडमिशन मिल जाने की आस जगी है, हालांकि सेमेस्टर प्रणाली में एक सेमेस्टर का क्या होगा, इसपर संशय बरकरार है. विश्वविद्यालय यूजीसी के नियमानुसार ही कार्य करेगी या तो छात्रों को देर से परीक्षा में लेकर सेमेस्टर को पिछड़ने से बचा लिया जाएगा या फिर छात्रों का समय बेकार जाएगा.