पहलगाम हमला : पाकिस्तान के खिलाफ भारत बड़े एक्शन की तैयारी में? अमित शाह, जयशंकर और राष्ट्रपति मुर्मू की खास मीटिंग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. हमले के बाद भारत ने वाघा-अटारी सीमा पर चेक पोस्ट बंद करने का फैसला किया है. सार्क वीजा छूट योजना भी रद्द कर दी है.

नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद भारत के पलटवार को लेकर पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. बता दें कि यह बैठक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. राष्ट्रपति भवन ने बैठक की एक तस्वीर शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.’

गौरतलब है कि बुधवार को कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसले लिए गए. सरकार ने पाकिस्तान और भारत के बीच सिंधु जल समझौता खत्म करने का फैसला लिया है. पाक नागरिकों के वीजा रद्द किए गए हैं. सरकार ने अटारी चेक पोस्ट को भी बंद कर दिया है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *