New Delhi railway station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हैं. घायलों का ईलाज एलएनजेपी अस्पताल में किया जा रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मृतकों के परिवारों को ₹10 लाख और घायलों को ₹2.5 लाख मुआवजे का ऐलान किया गया है.
रेलवे के अनुसार, प्रयागराज में महाकुंभ मेले में जानेवाले यात्रियों की भारी भीड़ के कारण यह भगदड़ मची. नई दिल्ली के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 के पास भगदड़ हुई. यह घटना शनिवार, 15 फरवरी 2024 को शाम 8 बजे से 8:30 बजे के बीच हुई. इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 10 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं.
घटना के बाद दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने घायलों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने हादसे पर संवेदना व्यक्त किया है. इस घटना की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, “हम उसी भीड़ में आ रहे थे, तो इधर से लोग भागे, जिसमे कुछ लोग गिर गए और गिरने की वजह से हादसा हुआ. वहां पर कोई भी देखने वाला नहीं था.”
