संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा, वित्त मंत्री सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी

Parliament budget session starts from January 31, 2025

दिल्ली: डॉ. निशा कुमारी

Parliament’s Budget session 2025: संसद का बजट सत्र इस बार दो चरणों में चलेगें. पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा. परंपरा के अनुरूप सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से होगी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आठवां बजट पेश करेंगी.

संसद का बजट के पहले दिन राष्ट्रपति राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण होगा जबकि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आठवां बजट पेश करेंगी. इस सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा. संसद की कार्यवाही 10 मार्च को दोबारा शुरू होगी जिसमें विभिन्न मंत्रालयों/विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और बजट पारित कराया जाएगा. बजट सत्र में कुल 27 बैठकें प्रस्तावित है. सत्र के दौरान दिल्ली चुनाव के दिन 5 फरवरी को संसद में कार्यवाही नहीं होगी. 3 फरवरी के बाद से राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा शुरू की जाएगी.

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट सत्र होगा. इस दफे मोदी सरकार अठारहवीं लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी. आपको बता दें कि इसके पहले हुए शीतकालीन सत्र में भारी हंगामा हुआ था. संसद के शीतकालीन सत्र का ज्यादातर हिस्सा हंगामे की भेंट चढ़ गया था और फिर आखिरी हिस्से में अंबेडकर के मुद्दे पक्ष और विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान धक्का मुक्की तक हो गई थी.

शीतकालीन सत्र 26 दिनों तक चला था

बीता संसद का शीतकालीन 25 नवंबर से 21 दिसंबर 2024 तक चला था. शीतकालीन सत्र 26 दिनों तक चला था. इस दौरान लोकसभा की कुल 20 बैठकें और राज्यसभा की 19 बैठकें हुई थी.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *