रांची/दिल्ली : शिव पूजन सिंह
Jharkhand IAS Pooja Singhal : झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार ने चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को निलंबन से मुक्त कर दिया गया है. मनरेगा घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद से वह निलंबित थीं.
प्रवर्तन निदेशालय ने 11 मई 2022 को पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था. झारखण्ड सरकार ने अब उन्हें कार्मिक विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. पिछले महीने पूजा सिंघल जेल से बाहर आईं हैं. निलंबन से पहले वह उद्योग सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक थीं. पूजा सिंघल मूल रूप से देहरादून की रहने वाली हैं और उन्होंने 1999 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी.
रविशंकर प्रसाद बोले IAS पूजा सिंघल का निलंबन वापसी पर राहुल गाँधी दे जबाब
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि झारखंड की भ्रष्ट आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनके सीए के पास से 16 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. पीएमएलए अधिकारियों ने उनके पास से 36 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए थे. वे पिछले 28 महीनों से जेल में थीं, दिसंबर में उन्हें जमानत मिल गई और 21 जनवरी को उनका निलंबन वापस ले लिया गया और उन्हें बहाल कर दिया गया है.
बीजेपी ने राहुल गांधी से इसपर जवाब मांगा
रवि शंकर ने कहा कि आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल जिसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है और पीएमएलए कोर्ट ने मामला दर्ज किया है. कांग्रेस भी झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार का हिस्सा है और उन्हें जवाब देना होगा कि क्या हो रहा है. रवि शंकर ने कहा कि मेरा सवाल राहुल गांधी से है जो संविधान को हाथ में लेकर घूमते हैं. इस मामले की हम निंदा करते हैं और कांग्रेस से जवाब मांगते हैं.
झारखण्ड में विपक्ष में है बीजेपी
नवम्बर 2024 में झारखण्ड में 81 सीटों पर हुए विधान सभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस गठबन्धन ने जीत हासिल की थी. बीजेपी को इस बार भी जीत नसीब नहीं हुआ. हेमंत सोरेन ने फिर से मुख्यमंत्री की कमान संभाली है. हालांकि चुनाव के पहले हेमंत को मनी लॉन्ड्रिन केस में जेल भी जाना पड़ा था. झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा को 34 सीटें मिली है, जबकि उनके INDIA गठबंधन को कुल 56 सीटें मिली है. JMM को 34, BJP को 21, कांग्रेस को 16, RJD को 4, माले को 2 और AJSU, JLKM, LJP-JDU को भी 1-1 सीट मिली. विपक्ष बीजेपी को 21 और उसके सहयोगी आजसू, लोजपा, जेडीयू को एक-एक सीट मिली है.
