दिल्ली : शार्प वे मीडिया नेटवर्क
एक देश-एक चुनाव को लेकर मसौदा विधेयकों पर चर्चा के लिए 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे जेपीसी की दूसरी बैठक होगी. लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए दो मसौदा विधेयकों पर चर्चा के लिए जेपीसी की दूसरी बैठक 31 जनवरी को होगी.
आपको बता दें कि संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और संघ राज्य क्षेत्र कानून (संशोधन) विधेयक हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किए गए थे और इन्हें समिति के पास भेजा गया था. समिति की आगामी बैठक में संशोधन विधेयकों की जांच के लिए प्रक्रिया और विधियों पर चर्चा की जाएगी. जेपीसी की पहली बैठक 8 जनवरी को हुई थी, जिसमें विधि और न्याय मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने समिति के सदस्यों को जानकारी दी थी.
सभी सांसदों को 18,000 पन्नों का एक ट्रॉली दिया गया था, जिसमें रामनाथ कोविंद समिति की रिपोर्ट के हिंदी और अंग्रेजी में एक-एक संस्करण और 21 अतिरिक्त दस्तावेजों के साथ एक सॉफ्ट कॉपी भी शामिल थी. इस समिति की अध्यक्षता भाजपा सांसद पीपी चौधरी कर रहे हैं. जबकि 39 सदस्यीय इस समिति में सभी प्रमुख दलों के सदस्य शामिल हैं, जिनमें कांग्रेस की प्रियंका गांधी, जनता दल (यूनाइटेड) के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी और साकेत गोखले शामिल हैं.
