विशेष संवाददाता।
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने से ये दर्दनाक घटना हुई है. इस अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को रौंद दिया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी. पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. उसी वक्त मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी.
बताया गया है कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री घबराए हुए थे और अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई. इसके बाद यात्री दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. सूत्रों के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी. तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगी. इसी दौरान यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है और डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया.
जानिए पिछले 10 साल में हुए 10 बड़े ट्रेन हादसों के बारे में
भारत का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा
वर्ष 1981 में 6 जून के दिन बिहार के मानसी से सहरसा की ओर जा रही ट्रेन नंबर 416dn के नौ में से सात कोच उफनती गंगा नदी में जा गिरी थी. इस हादसे में करीब 800 लोगों ने जान गंवाई थी, लेकिन सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 300 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी. इसे भारत के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा माना जाता है.
बिहार – बक्सर ट्रेन हादसा
11 अक्टूबर 2024 को बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी,जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
आंध्र प्रदेश : विजयनगरम ट्रेन हादसा
29 अक्टूबर 2024 को विशाखा से पलासा जा रही स्पेशल ट्रेन सिग्नल की गड़बड़ी के चलते कोथावलसा मंडल के अलमंदा-कंटाकापल्ली में ट्रैक पर रुक गई. इस ट्रेन में पीछे से आ रही विशाखा-रायगड़ा ट्रेन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई थी.
बंगाल : जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसा
17 जून 2024 के दिन हुए इस हादसे में पहले से खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
उत्तरप्रदेश : कानपुर ट्रेन हादसा
20 नवंबर 2016 के दिन यूपी के कानपुर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसके चलते इस हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई थी.
आंध्र प्रदेश: कुनेरू ट्रेन हादसा
21 जनवरी 2017 के दिन आंध्र प्रदेश के कुनेरू स्टेशन के पास जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इस हादसे में 41 लोगों ने जान गंवाई थी.
उत्तरप्रदेश : कथौली ट्रेन हादसा
19 अगस्त 2017 को यूपी के कथौली के पास कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस डिरेल हुई थी. रेलवे ट्रैक में खराबी की वजह से हुए इस हादसे में 23 लोगों ने जान गंवाई थी.
महाराष्ट्र : करमाड ट्रेन हादसा
महाराष्ट्र में करमाड के पास 16 अक्टूबर 2020 के दिन हैदराबाद-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस और हजूर साहिब नानदेड़-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस राजधानी स्पेशल टकरा गई थीं. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गयी थी.
पश्चिम बंगाल : अलीपुरद्वार ट्रेन हादसा
13 जनवरी 2022 को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे डिरेल हो गए थे. पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में हुए इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी.
ओडिशा: बालासोर ट्रेन हादसा
2 जून 2023 को ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ. यहां तीन ट्रेनों के कोच आपस में टकरा गए, जिसमें 296 लोगों ने जान गंवा दी थी. इसके अलावा 1200 से अधिक लोग घायल हुए थे.
तमिलनाडु : मदुरै ट्रेन हादसा
26 अगस्त 2023 को लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी.
