मुंबई : विशेष संवाददाता।
Saif Ali Khan Stabbing Case: हमले के बाद घायल सैफ अली खान अब रिकवर कर रहे हैं. आज मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर फॉर्च्यून हाइट्स पहुंचे. फॉर्च्यून हाइट्स में सैफ का ऑफिस है और पहले सैफ यहीं रहा करते थे. अभी सैफ सतगुरु शरण बिल्डिंग में रह रहे थे. इस बिल्डिंग के टॉप 3 फ्लोर सैफ अली खान के हैं. तकरीबन 8-10 साल पहले सैफ ने ये अपार्टमेंट्स खरीदे थे.
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर बुधवार (15 जनवरी) देर रात उनके ही घर में चाकू से हमला किया गया था. इस हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था. इस हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने मुख्य आरोपी शरीफुल को गिरफ्तार किया और उसने सोमवार, 21 जनवरी को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था.
आज मुंबई पुलिस आरोपी शरीफुल को क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए सैफ के सतगुरु शरण बिल्डिंग में उनके फ्लैट पर लेकर पहुंची. पुलिस मंगलवार सुबह आरोपी को पहले सैफ के आवास पर जाँच की.
