शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क।
Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है. ट्रंप अमेरिका के दूसरे ऐसे राष्ट्र्पति होंगे, जो राष्ट्रपति बनने के बाद सत्ता से बाहर हुए और चार साल के इंतजार के बाद दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं. इससे पहले 1983 में ये कारनामा ग्रोवर क्लीवलैंड कर चुके हैं. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दुनियाभर के लीडर्स और बिजनेसमैन पहुंचे हैं.
अमेरिकी मीडिया के अनुसार ट्रंप ने कार्यालय में अपने पहले दिन ‘करीब 100’ कार्यकारी आदेश जारी करने का संकल्प लिया है. इनमें से कई ऑर्डर बाइडेन प्रशासन द्वारा लागू किए गए आदेशों को पलटने या खत्म करने के लिए होंगे. इमिग्रेशन संबंधी कार्रवाई हो सकती है और राष्ट्रीय सीमाओं पर आव्रजन के कड़े कानून लागू हो सकता है. इसके साथ ही वीजा नियमों को भी कड़े बना सकते हैं.
ट्रंप ने देश में अवैध रूप से रह रहे सभी लोगों को निकालने के लिए अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन शुरू करने का वादा किया है.
