सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

Main accused who attacked Saif Ali Khan arrested, presented in court

मुंबई : विशेष संवाददाता।

Saif Ali Khan News Today : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को आज सबेरे में ठाणे से पकड़ा गया है. मुंबई पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई खुलासे किए. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से भारत का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला है. इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को तड़के 2:30 बजे के करीब उनके घर में हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने आज रविवार की सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि एक आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है. इस आरोपी ने कई बार नाम बदले थे. गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने बताया कि वह विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस ने कहा कि आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. पुलिस को शक है कि वो बांग्लादेशी नागरिक है, क्योंकि उसके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं मिला है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. उसने बताया कि उसे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान का घर है. वारदात के बाद आरोपी ने फोन ऑफ कर लिया था.

डीसीपी दीक्षित गेदाम ने मीडिया की बताया कि हमलावर 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था. इसके बाद वो मुंबई से कभी ठाणे तो कभी कहीं और गया. इसके बाद वो 15 दिन पहले फिर मुंबई आया और सैफ के घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी चोरी के इरादे से ही सैफ के घर में घुसा था.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *