दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी के फाइनल लिस्ट जारी , जेडीयू को बुराड़ी तो चिराग को देवली सीट मिली

Delhi Assembly Elections: BJP's final list released, JDU got Burari and Chirag got Deoli seat.

शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज चौथी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. आज 9 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया गया. बीजेपी की इस लिस्ट में दिल्ली कैंट से भुवन तंवर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी को टिकट दिया गया है. वहीं, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय पर भरोसा जताया गया है. त्रिलोकपुरी (SC) से रविकांत उज्जैन को चुनाव मैदान में उतारा गया है. शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से संजय गोयल को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा गोकलपुर (SC) से प्रवीण निमेष को चुनाव मैदान में उतारा गया है. पूर्वांचल बहुल वोटर्स वाले सीट बुरारी और देवली में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है, ये दोनों सीट बीजेपी ने अपने सहयोगी पार्टी को दे दिया है. बिहार में जदयू और केंद्र में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामबिलास) एनडीए के सहयोगी दल हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी दो सीटें सहयोगी दलों को दिया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को एक सीट मिली है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर को भी एक सीट मिली है. जेडीयू को बुराड़ी तो चिराग को देवली सीट दिया गया है. 2020 में करारी हार झेलने वाले शैलेन्द्र कुमार इस इस बार भी जेडीयू के फिर से प्रत्याशी बनाया है. अभी तक ये चर्चा थी कि संगम विहार सीट जदयू को मिलेगी ? लेकिन आज बीजेपी ने यहाँ अपने प्रत्यासी चन्दन कुमार चौधरी के नाम की घोषणा कर दी है. दिल्ली विधानसभा की 40 फीसदी सीटों पर बिहार और यूपी के मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. बुराड़ी, किराड़ी, संगम विहार, बदरपुर, ओखला, द्वारका और पालम है. यह वह तमाम विधानसभा सीटें हैं जहां पर बिहारी और पूर्वांचल मतदाताओं की संख्या दिल्ली के बाकी विधानसभाओं की तुलना में ज्यादा है. 2020 दिल्ली विधान सभा चुनाव में जेडीयू दो सीटों (बुरारी और संगम विहार) पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन दोनों पर करारी हार हुई थी.

दिल्ली में नामांकन का दौर जारी है. आज जदयू प्रत्यासी शैलेन्द्र कुमार ने बुरारी विधान सभा सीट के लिए अपना नामांकन कर दिया है. कल 17 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

बुराड़ी विधानसभा सीट- 2015 और 2020 का क्या रहा परिणाम

नार्थ वेस्ट दिल्ली बुराड़ी दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. निर्वाचन क्षेत्र एक सामान्य सीट है. AAP, JD(U) निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य दल हैं. 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP के संजीव झा ने 88,158 वोटों के अंतर से सीट जीती. संजीव झा को 62.81% वोट शेयर के साथ 139,598 वोट मिले और उन्होंने JD(U) के शैलेंद्र कुमार को हराया, जिन्हें 51,440 वोट (23.14%) मिले. 2015 के विधानसभा चुनावों में AAP के संजीव झा ने सीट जीती और उन्हें 63.82% वोट शेयर के साथ 124,724 वोट मिले. भाजपा उम्मीदवार गोपाल झा को 56,774 वोट (29.05%) मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे. संजीव झा ने गोपाल झा को 67,950 वोटों के अंतर से हराया. इस बार शैलेंद्र कुमार को फिर जदयू ने मैदान में उतारा है, बीजेपी के गोपाल झा का इस बार भी टिकट से वंचित होना पड़ा है, जबकि AAP ने फिर से संजीव झा को प्रत्याशी बनाया है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *