Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान की हालत खतरे से बाहर, तीन आरोपी गिरफ्तार

Saif Ali Khan Attack: Actor Saif Ali Khan's condition is out of danger

मुंबई :
Saif Ali Khan Attacked: लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की टीम ने उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया है. मुंबई के लीलावती अस्पताल ने जानकारी दी है कि हमले में घायल हुए सैफ अली खान को सर्जरी के बाद ICU में शिफ्ट किया गया है. अब वह खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर ने बताया कि सेफ के रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच की चाकू का टुकड़ा फंसा हुआ था. उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू घोंपा गया था. इसके अलावे उनके हाथ और गर्दन पर गहरे घाव हैं. डॉक्टर की निगरानी में सैफ अली खान रिकवर कर रहे हैं. हमले में घायल सैफ अली खान कल (शुक्रवार) अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं.

आपको बता दें कि सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में ये घटना 15 जनवरी को तकरीबन आधी रात को ढाई बजे हुई. बांद्रा पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे बेटे जेह के रूम में एक अनजान व्यक्ति था. उनके घर की हाउस हेल्पर ने जब अलार्म बजाया तो सैफ अली खान वहां आए. बीच बचाव में अज्ञात व्यक्ति ने सैफ अली खान पर चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया. इस घटना में उनके घर की हाउस हेल्प भी घायल हो गई थीं. इसके बाद बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने तकरीबन सुबह उन्हें 3:30 बजे उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया. सैफ अली खान हमले के दौरान खून से लथपथ हो गए थे. हमले के बाद खून से लथपथ सैफ अली खान को बेटे इब्राहिम ऑटो रिक्शा में अस्पताल लेकर गए थे.

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने उनके घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ हो रही है. हमले की जांच कर रही पुलिस का बड़ा दावा किया है. पुलिस ने कहा कि सैफ अली खान के घर में चोर सीढ़ी के रास्ते से घुसा था. एक आरोपी की पहचान हुई है और आरोपी की तलाश में कई टीमें लगी हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *