न्यूज डेस्क
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बिहार चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में गुप्तेश्वर पांडेय ने जेडीयू की सदस्यता हासिल की. इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी, सांसद ललन यादव समेत अन्य जेडीयू नेता मौके पर मौजूद रहे.
गुप्तेश्वर पांडेय ने पिछले दिनों पुलिस की नौकरी से वीआरएस लिया था. इससे पहले भी एक बार पांडेय ने वीआरएस लेकर राजनीति में किस्मत आजमाने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में वीआरएस को वापस ले लिया था और नौकरी करने लगे थे. अब पांडेय के पुलिस नौकरी का कार्यकाल 6 महीने ही बचा है, इसलिए वो रिटायरमेंट से पहले ही वीआरएस लेकर राजनीति की राह पर चल पड़े हैं.