BCCI : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग में खिलाड़ियों को लेकर आज एक अहम फैसला लिया है. अब खिलाड़ियों की साथ उनकी पत्नियां दौरे पर ज्यादा दिन तक रहने की अनुमति नहीं मिलेगी. अब पूरे टूर के दौरान परिवार और पत्नियां खिलाड़ियों के साथ सफर नहीं कर सकेंगी. खासतौर पर विदेशी दौरों पर ये नियम ज्यादा काम करेगा ताकि खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर असर न पड़े।
बीसीसीआई ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनमें खिलाड़ियों की पत्नियों और परिवार के सदस्यों के लिए विदेश दौरे के दौरान 14 दिन रहने की सीमा तय की गई है. 45 दिन से कम के टूर के लिए परिवार और पत्नियां 7 दिन साथ रह सकेंगी. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हार के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मिली हार के बाद बीसीसीआई एक्शन में हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत को ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मामले पर रिव्यू मीटिंग की. इसमें टीम इंडिया को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के फैसला लिया है कि खिलाड़ी अब विदेश दौरे पर पत्नियों के साथ ज्यादा दिन तक नहीं रह सकेंगे. इसके साथ-साथ किसी खिलाड़ी को अलग से ट्रेवल करने की अनुमति नहीं होगी.
भारत को ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बुरी तरह हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी सवालों के घेरे में हैं. अब खिलाड़ी 45 दिनों तक चलने वाले विदेशी दौरे पर पत्नियों के साथ ज्यादा नहीं रह सकेंगे. खिलाड़ियों का परिवार 14 दिनों से ज्यादा तक नहीं रह पाएगा. बीसीसीआई ने कहा है कि अब हर खिलाड़ी को टीम के साथ बस से जाना अनिवार्य होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से, घरेलू क्रिकेट खेलेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी
आपको बता दें कि बीसीसीआई की मीटिंग में खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश भी दिए गए हैं. अब सभी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी मैच में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दूसरी ओर भारतीय टीम अब 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारत को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में इस बार भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की भरसक कोशिश करेगी. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को होने वाला है.
