लेह लद्दाख तक होगा आसान सफर, जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग टनल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

PM Modi will inaugurate Sonamarg Tunnel in Jammu and Kashmir

शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग टनल का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सोनमर्ग टनल को Z-Morh Tunnel के नाम से भी जाना जाता है.

इस दौरान प्रधानमंत्री सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करेंगे. 12 किलोमीटर लंबी इस सुरंग सहित पूरे प्रोजेक्ट पर 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है. इसमें सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक एग्जिट सुरंग और लिंक रोड शामिल हैं. समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग लेह जाने के लिए श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में यातायात को सुगम बनाएगा. आपको बता दें कि ये वही टनल है जिस पर 20 अक्टूबर 2024 को आतंकी हमला हुआ था. इस घटना में बडगाम के एक डॉक्टर और पांच गैर स्थानीय लोगों समेत कम से कम सात लोग मारे गए थे.

बर्फ से ढंकी सोनमर्ग की ऊंची-ऊंची पहाड़ियों के बीच बनाए गए जेड मोड़ टनल 6.5 किलोमीटर लंबी है. यह टनल गगनगीर से सोनमर्ग तक जाती है. बर्फबारी के चलते यह इलाका कश्मीर और देश के दूसरे राज्यों से करीब 4 महीने के लिए कट जाता था. लेकिन इस टनल के बन जाने से न सिर्फ पर्यटक साल भर सोनमर्ग की सैर कर पाएंगे, बल्कि लेह लद्दाख के लोगों का सफर करना भी अब आसान हो जाएगा.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *