बिहार कैबिनेट मीटिंग : 21 प्रस्ताव मंजूर, योजनाओं के लिए 2960.48 करोड़ रुपए खर्च मंजूर

Bihar cabinet meeting: 21 proposals approved

शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क।

पटना : बिहार में चुनावी साल है. आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की है. इस बैठक में नई योजनाओं के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की गयी. इस बैठक में 55 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए जिनमें से 21 प्रस्ताव मुख्यमंत्री की घोषणाओं के आलोक में योजनाओं को लागू करने के लिए मंजूर किए गए. इन योजनाओं के लिए 2960.48 करोड़ रुपये खर्च मंजूर किए गए है. दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए 89 एकड़ जमीन अधिग्रहण की मंजूरी मिली है.

आपको बता दें कि नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. यात्रा में मुख्यमंत्री राज्य में हुए विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं, साथ ही नई घोषणाएं भी कर रहे हैं. आज इसी यात्रा के बीच उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की जिसमें कई नई योजनाओं के लिए बड़ी राशि भी स्वीकृत की.

मंत्रिमंडल के निर्णय के मुताबिक पूर्वी चंपारण और वैशाली जिलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए दो बड़ी परियोजना स्वीकृत की गई हैं. मंत्रिमंडल ने पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी प्रखंड में बूढ़ी गंडक नदी के इब्राहिमपुर घाट पर आरसीसी पुल निर्माण के लिए 17.50 करोड़ मंजूर किए हैं. यह पुल स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन को सरल बनाएगा और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा. वैशाली जिले के महुआ अनुमंडल में ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण और ताजपुर-महुआ संचरण लाइन के लिए 157 करोड़ रुपए की नई योजना को मंजूरी भी दी गई है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *