अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि परिसर में 11,12, 13 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव का भव्य कार्यक्रम

Grand program of annual festival of Pran Pratistha on 11, 12, 13 January in Shri Ram Janmabhoomi complex in Ayodhya

अयोध्या :

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान होने की एक वर्ष पूरे हो चुके हैं. हिंदी तिथि के अनुसार पौष शुक्ल की द्वादशी को भगवान राम लला 22 जनवरी 2024 को भव्य महल में विराजमान हुए थे. एक साल बाद अब राम मंदिर ट्रस्ट अब पौष शुक्ल की द्वादशी को भव्य कार्यक्रम आयोजन करने जा रहा है. तीन दिवसीय कार्यक्रम का आरंभ 11 जनवरी से होगा. 11 जनवरी को पौष शुक्ल की द्वादशी है, जबकि 12 जनवरी और 13 जनवरी 3 दिन राम जन्मभूमि परिसर और राम जन्मभूमि परिषर और परिसर से सटे अंगद टीला से पांच स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा.

देश और दुनिया के राम भक्त अयोध्या पहुंचेंगे अब भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव है और ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि 11,12, 13 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव का आयोजन होगा प्रतिष्ठा द्वादशी पर अंगद टीले पर सार्वजनिक कार्यक्रम किया जाएगा. अंगद टीले पर ही भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रसंग पर कथाएं होगी प्रतिदिन डेढ़ घंटा प्रवचन सत्र चलेगा. अनिल मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी पौष शुक्ल की द्वादशी यानी की 11 जनवरी को सुबह 10:30 बजे राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे, जहां पर मुख्यमंत्री धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे भगवान राम के विराजमान स्वरूप का अभिषेक करेंगे, इसके अलावा ठीक दोपहर 12:20 पर रामलला की महा आरती करेंगे. मुख्यमंत्री अंगद टीला पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *