न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में किसानों को कृषि बिल को लेकर भरोसा दिया है. उन्होंने कहा है कि फसलों की कीमत को लेकर किसानों को आजादी मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि देश का कृषि क्षेत्र, हमारे किसान और गांव आत्मनिर्भर भारत के आधार हैं.
पिछली बार का मन का बात कार्यक्रम 30 अगस्त को किया को किया गया था. मोदी ने कहा था कि अब सभी के लिये लोकल खिलौनों के लिये वोकल होने का समय है. पीएम मोदी ने ने कृषि उत्सव, पोषण, देसी कुत्तों की गुणवत्ता जैसे कई मुद्दों पर अपने विचार रखे, लेकिन यह मुख्यत: खिलौने, मोबाइल गेम्स, एप आदि पर केंद्रित था.