कृषि बिल पर टूट गया एनडीए: अलग हुआ अकाली दल

न्यूज डेस्क

मोदी सरकार के कृषि बिल के विरोध में NDA में टूट हो गयी है. शिरोमणि अकाली दल ने एनडीए से अलग होने की घोषणा कर दी है. पंजाब की क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल की ओर से काफी वक्त पहले से ही मोदी सरकार के जरिए लाए गए कृषि बिलों का विरोध किया जा रहा था. विरोध के चलते अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने पहले ही अपने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया था. हालांकि तब अकाली दल का एनडीए को समर्थन जारी था, लेकिन अब अकाली दल ने कृषि बिल के विरोध में एनडीए से अलग होने का फैसला लिया है. इसके साथ ही अकाली दल ने एनडीए से समर्थन वापस ले लिया है.

शनिवार की रात में अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की कोर कमेटी की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इसके बाद एनडीए से अलग होने का फैसला किया गया. इससे पहले सुखबीर सिंह बादल का कहना था कि अकाली दल के एक बम (हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा) ने मोदी सरकार को हिला दिया है. पिछले दो महीनों से किसानों पर कोई शब्द नहीं था, लेकिन अब 5-5 मंत्री इस पर बोल रहे हैं. कृषि बिल के विरोध में विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. अकाली दल के अलग होने के बाद मोदी सरकार पर कोई खतरा तो नहीं है, लेकिन एनडीए के सहयोगी अकाली दल का अलग होना गठबंधन के लिए ठीक नहीं माना जायेगा.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *