इंटरपोल की तर्ज पर गृह मंत्री अमित शाह ने भारतपोल नाम से नया पोर्टल लॉन्च किया. इससे विदेश में बैठे अंतरराष्ट्रीय अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी.
देश हो या फिर विदेशी धरती से भारत में आतंकवाद और अन्य किसी तरह के क्राइम में शामिल रहते हैं. विदेश में छिपे वॉन्टेड की धरपकड़ के लिए सीबीआई ने पोर्टल बनाया है. इस खास पोर्टल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जनवरी को लॉन्च किया. इंटरपोल की तर्ज पर नया पोर्टल काम करेगा.
आपको बता दें कि सीबीआई ने ‘भारतपोल’ नाम से एक कॉमन पोर्टल तैयार किया है जिसमें सभी राज्य पुलिस, सीबीआई, एनआईए, ईडी और अन्य जांच एजेंसियां शामिल होंगी. सूत्रों के मुताबिक सभी राज्यों के पुलिस चीफ और अन्य आला अधिकारी इससे जुड़े होंगे. ‘भारतपोल’ पोर्टल का फायदा यह होगा कि देश में किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों, संगीन अपराधों, साइबर क्राइम, नार्को, सेक्स रैकेट और मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य किसी भी तरह के अपराधों से संबंध रखने वाले वॉन्टेड तक भारत की पहुंच और तेज हो जाएगी. ये वॉन्टेड भारत में आतंकवाद या अन्य किसी भी तरह का क्राइम करके देश छोड़कर विदेशों में छिप जाते हैं या फिर विदेशी धरती से भारत में आतंकवाद और अन्य किसी तरह के क्राइम में शामिल रहते हैं.
