HMPV की भारत में एंट्री: कर्नाटक के बाद गुजरात में भी मिला HMPV वायरस का केस

Entry of HMPV in India: After Karnataka, case of HMPV virus found in Gujarat also

HMPV Virus In India : चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस के मामले अब भारत में भी सामने आने लगे हैं. कर्नाटक के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में भी 2 महीने के बच्चे में HMPV वायरस से पॉजीटिव मिला है. अभी तक देश में इस HMPV वायरस से संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं. ICMR ने बताया है कि कर्नाटक में दो एचएमपीवी संक्रमित पाए गए हैं. गुजरात में 2 साल के बच्चे में ये वायरस पाया गया है. इस बच्चे को अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कर्नाटक सरकार ने कहा है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि इन दोनों मामलों में इंटरनेशनल ट्रैवल की कोई हिस्ट्री सामने नहीं आयी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तीन महीने की बच्ची को ‘ब्रोंकोन्यूमोनिया’ की शिकायत थी और उसे बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसके एचएमपीवी से संक्रमित होने का पता चला था. उसे पहले ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ‘ब्रोन्कोन्यूमोनिया’ से पीड़ित आठ महीने के एक शिशु को तीन जनवरी को बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद जांच में उसके एचएमपीवी से संक्रमित होने का पता चला. बताया जाता है कि शिशु के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *