छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में कुटरु मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों के बख्तरबंद वाहन को उड़ाया है. सीआरपीएफ जवानों की बख्तरबंद गाड़ी को नक्सलियों ने निशाना बनाया है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक 5 से ज्यादा जवानों के शहीद होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, कुटरु नाले में नक्सलियों ने बारुदी सुरंग बिछाया था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल की ओर कूच कर गए हैं. नक्सली हमले की आधिकारिक पुस्टि अभी नहीं हुई है. आज अबूझमाड़ इलाके में जवानों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था. इलाके की सर्चिंग के बाद फोर्स वापस अपने कैंप लौट रही थी. जवानों को वापस लेने के लिए बोलेरो पिकअप वाहन भेजी गई थी. इसी गाड़ी को नक्सलियों ने निशाना बनाया.
अपडेट ये हैं कि इस हमले में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 9 जवानों के बलिदान होने की खबर है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि यह वारदात बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में हुई है. रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान वहां से लौट रहे थे.
नक्सलियों के आज हमले के बाद सुरक्षाबलों की एक टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया है. पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इससे बौखलाए नक्सली कायराना हरकतों पर उतर आए हैं. 2010 में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बड़ा हमला किया था. नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया था. हमले में 75 जवानों ने बलिदान दिया था.
