प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन का उद्घाटन किया. पीएम ने नमो भारत कॉरिडोर के साहिबाबाद स्टेशन पर अधिकारियों से बात कर इसके बार में जानकारी ली. इसके बाद पीएम मोदी ने रैपिड रेल में बच्चों व अन्य लोगों से बात की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की. इन स्टेशनों से यात्रियों के लिए मेरठ तक ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. दिल्ली के आनंद विहार के कॉरिडोर का अब तक का पहला भूमिगत स्टेशन है. अब यहां से मेरठ साउथ तक जाने में 35 मिनट लगेंगे. रास्ते में बीच नौ स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव होगा. दिल्ली का न्यू अशोक नगर एलिवेटेड स्टेशन है. यहां से मेरठ साउथ तक के सफर में 40 मिनट लगेंगे, बीच में 10 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी. अभी साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर के कॉरिडोर पर नौ स्टेशनों से ट्रेन चल रही है.
प्रधानमंत्री मोदी पहले आरआरटीएस के साहिबाबाद स्टेशन पहुंचें और नमो भारत ट्रेन में सवार होकर आनंद विहार के रास्ते करीब 13 किलोमीटर का सफर तय करके न्यू अशोक नगर स्टेशन पहुंचें. आपको बता दें कि साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन तीन चरणों में शुरू किया जा चुका है. अब साहिबाबाद से आगे आनंद विहार के रास्ते न्यू अशोक नगर के बीच इसके 13 किलोमीटर के कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने नमो भारत ट्रेन का नेटवर्क 55 किलोमीटर का हो जाएगा. इन दोनों स्टेशनों से नमो भारत ट्रेन के चलने पर दिल्ली के पूर्वी दिल्ली इलाके से सटे गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को भी लाभ होगा इसी तरह न्यू अशोक नगर स्टेशन के करीब नोएडा का सेक्टर-एक, सेक्टर-सात, सेक्टर-आठ, सेक्टर-14 है. सेक्टर-एक में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कार्यालय हैं. सेक्टर-सात और आठ औद्योगिक क्षेत्र हैं.
