दिल्ली विधान सभा चुनाव: जेडीयू–लोजपा और जीतन राम मांझी के साथ बीजेपी का नहीं होगा कोई गठबंधन

delhi assembly election

by Sharpway News Networks

Delhi assembly election 2025: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने साफ किया कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में जेडीयू–लोजपा और जीतन राम मांझी के साथ बीजेपी कोई किसी तरह का गठबंधन नहीं करेगी। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली बीजेपी के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं का परफॉर्मेंस बेहतर है इसलिए किसी भी पार्टी से गठबंधन संभव नहीं है। बीजेपी -जे डी यू की सरकार अभी बिहार में चल रही है। नीतीश कुमार , मांझी और अब चिराग पासवान अपनी पार्टी को बिहार से बाहर विस्तार की रणनीति पर काम कर रही है। इसी कड़ी में जद यू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और असम के प्रभारी राजीव रंजन पिछले सप्ताह गौहाटी में मीटिंग किया था। इसके बाद राजीव रंजन के कहा था कि जे डी यू असम में निकाय चुनाव लड़ेगी।

आपको बता दें की पिछले दिल्ली विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने नीतीश कुमार की पार्टी जद यू को दो सीटें दी थी। दोनों सीटों पर बिहार और पूर्वांचल के वोटरों का निर्णय ही निर्णायक होता है। दिल्ली के बुरारी और संगम विहार विधान सीट से खड़े जद यू के दोनों प्रत्याशी को करारी हार हुई थी। इसके अलावा रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा सीमापुरी सीट से चुनाव लड़ी थी लेकिन वो भी हार गयी। बीजेपी इस बात को जानती है कि अगर इस दफे भी गठबंधन के तहत कुछ सीटें दी गयी तो , नुकसान होगा। बीजेपी इस बार अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है।

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *