दिल्ली :
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आज बड़ा दावा करके राजनितिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि ‘राजद के करीब 12 नेता NDA के घटक दलों के संपर्क में हैं. NDA में कोई मनमुटाव नहीं है. ये केवल मनगढ़ंत है. बड़ी खबर ये है कि जीतन राम मांझी की पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी.
नीतीश कुमार की नजर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है. पिछले विधान सभा चुनाव में दिल्ली में जेडीयू ने बीजेपी के सहयोगी पार्टी के रूप में दो सीटों संगम विहार और बुरारी विधान सभा सीट पर लड़ी थी, लेकिन दोनों में बुरी तरह हार हुई थी. इस दफे फरवरी में होने जा रहे दिल्ली विधान सभा चुनाव में भी जेडीयू चुनाव लड़ सकती है. हालॉकि नीतीश कुमार के पास दिल्ली में कोई मजबूत नेता नहीं है, जिसको खड़ा किया जा सके. वहीं जीतन राम मांझी भी दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव में बिहार के क्षेत्रीय दल दो-दो हाथ के लिए तैयार हैं. बिहार में एनडीए की सहयोगी पार्टी हम भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. इस बाबत राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सहमति ही बनी है. वहीं जीतन राम मांझी ने 9 प्रस्तावों को बैठक में पारित कर बिहार के सीएम की चिंता जरूर बढ़ा दी है.
आरक्षित सीट पर मांझी की नजर है
दिल्ली में 12 ऐसी विधानसभा सीटे हैं जो आरक्षित सीट हैं. जीतन राम मांझी की नजर आरक्षित सीटों पर है. केंद्र में मंत्री बनने के बाद जीतन राम मांझी पार्टी का विस्तार दूसरे राज्यों में करने में जुटे हैं. जीतन राम मांझी की नजर आरक्षित सीट को अपने खाते में लेने की है. दिल्ली की 12 आरक्षित सीटें हैं- करोल बाग, त्रिलोकपुरी, पटेल नगर, कोंडली. इसके अलावा सीमापुरी, मादीपुर, देवली, गोकुलपुर, आंबेडकरनगर, बवाना, सुल्तानपुर माजरा और मंगोलपुरी आरक्षित सीट है.
दिल्ली में लिट्टी- चोखा भोज करके मांझी ने दिया संकेत
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के आवास पर एक शाम लिट्टी चोखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें कुछ पत्रकारों को भी बुलाया गया था. मकसद दिल्ली चुनाव में अपनी पार्टी की मौजूदगी करने की जानकारी देना था. दरअसल ठण्ड के मौसम में बिहार के मशहूर लिट्टी-चोखा खाया जाता है. लिट्टी- चोखा भोज पर राजनीति सरगर्मी छाया रहा.
