बीजेपी बोली कांग्रेस पार्टी को अम्बेडकर को लेकर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए

BJP said, Congress party should apologize publicly regarding Ambedkar.

दिल्ली :

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आज दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि आज कांग्रेस देश भर में नाटक कर रही है. अंबेडकर जी के प्रति प्यार उमड़ गया है. कांग्रेस पार्टी ने आंबेडकर को 1952 और 1954 के चुनाव में हरवाया था और कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दिलवाया, अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया. कांग्रेस पार्टी को हिपोक्रेसी बंद करना चाहिए.

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आंबेडकर को कुछ नहीं दिया, लेकिन उनको हराने वालों को पद्मश्री दिया. मोदीजी के कार्यकाल में मुलायम सिंह और रामविलास पासवान को पद्म विभूषण दिया गया. कांग्रेस पार्टी ने सरदार पटेल को भी भारत रत्न नहीं दिया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर अम्बेडकर को इस्तीफा देने के बाद बोलने तक नहीं दिया गया और बाद में प्रेस रिलीज किया. इसमें उन्होंने कहा कि मैं सबसे योग्यतम था, फाइनेंस और उद्योग में था, लॉ में था और उसमें काम नहीं करने दिया गया. हिंदू कोड बिल लाने नहीं दिया गया. SC,ST को प्रोटेक्शन नहीं दिया गया सिर्फ मुस्लिम को प्रोटेक्शन दिया गया.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अम्बेडकर को लेकर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में दिए गए बयान के एक हिस्से को निकालकर  राजनीति करना चाहती है, वो भी बिना संदर्भ समझ के. जनता सभी बात को समझती है. बीजेपी देश भर में प्रेस कांफ्रेंस करके डॉक्यूमेंट के साथ कांग्रेस पार्टी ने अंबेडकर जी का जो इंसल्ट किया, उसको जनता को बताएगी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बताए आंबेडकर के पत्र को पब्लिक डोमेन में नहीं आने दिया गया, क्योंकि इससे नेहरू की पगड़ी उछल जाती. इस मामले पर कांग्रेस पार्टी इसका जवाब दे. अंबेडकर जी इस्तीफा देने के बाद बोलना चाहते थे. सदन में कांग्रेस ने उनको बोलने नहीं दिया- बाद में उन्होंने स्टेटमेंट रिलीज़ किया गया.

अंबेडकर जी ने क्या लिखा है- पूरे टेक्स्ट के बारे में जानिए

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आंबेडकर ने कहा कि हम हिंदू कोड बिल गंभीरता से नहीं लाने दिया गया, जो मैं कानून मंत्री के तौर पर अच्छे से करना चाहता था. एक भी सीरियस पार्लियामेंट्री कमेटी में मुझे जगह नहीं दिया गया. शेड्यूल्ड कास्ट को कोई सेफगार्ड नहीं किया गया- नेहरू जी सिर्फ मुस्लिम में प्रोटेक्शन के लिए केवल सोचते थे. एससी एसटी को संरक्षण नहीं देते थे. नेहरू जी ने ऑन रिकॉर्ड कहा था कि अंबेडकर के इस्तीफ़े से कोई इम्पैक्ट नहीं होने वाला. कांग्रेस ने एक भी स्मृति अंबेडकर जी का नहीं बनने दिया.

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि गांधी परिवार का नाम सड़क एयरपोर्ट यहाँ तक की जंगल सफारी पर पड़ा, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आंबेडकर के नाम पर एक स्मारक नहीं बनवाया. वो (अंबेडकर) एससी होने की वजह से संविधान सभा में नहीं थे, वो टैलेंटेड थे, बैरिस्टर में सबसे योग्य व्यक्ति थे वो. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं बचपन से अपनी पार्टी के अलावा जेपी जी और अंबेडकर जी के विचारों से प्रभावित हुआ था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंबेडकर जी के नाम पर ड्रामा बंद करो. कांग्रेस ने अंबेडकर जी का जो अपमान किया, नेहरू जी समेत कांग्रेस के नेताओं ने इनका इंसल्ट किया, कांग्रेस को इन सब के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *