Caste Census: कांग्रेस पार्टी जाति जनगणना करवाकर रहेगी, बीजेपी ने अबतक कई जातियों का अंगूठा कटा है – राहुल गांधी

Rahul Gandhi in parliament

राहुल गांधी ने संविधान दिवस पर बोलते हुए लोकसभा में आज कहा कि संविधान में कहीं नहीं लिखा कि देश में मोनोपॉली हो, पेपरलीक, अग्निवीर और किसानों, दलितों का उत्पीड़न होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी जाति जनगणना करवाकर सभी का विकास करेगी.

राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों को संविधान के आधार पर नहीं, बल्कि मनुस्मृति के आधार पर अपना शासन चलाना चाहे, जहां दलितों, शोषितों, वंचितों, युआओं और किसानों का हक छीन लिया जाता है. एकलव्य की तरह से हर बार उन्हें अंगूठा देकर अग्निपरीक्षा देनी पड़ती है.अब कांग्रेस पार्टी जाति जनगणना करवाकर सभी के विकास करेगी.

हाथरस जैसी घटना भाजपा द्वारा दलितों के ऊपर अत्याचार का उदाहरण है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हाथरस जाकर 4 साल पहले हुई शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिवार से मिला. पूरा परिवार आज भी डर के साए में जी रहा है. उनके साथ क्रिमिनल्स के जैसा व्यवहार किया जा रहा है. पीड़ित परिवार को न्याय देने के बजाय, सरकार उन पर तरह-तरह से अत्याचार कर रही है. दूसरी तरफ़ आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. इस परिवार की हताशा और निराशा भाजपा द्वारा दलितों के ऊपर किए जा रहे अत्याचार की सच्चाई को दिखाते हैं.

भाजपा ने सभी का अंगूठा काटा है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान में कहीं नहीं लिखा कि देश के युवाओं का अंगूठा काटना चाहिए, उनका हुनर उनसे छीन लेना चाहिए, जैसे एकलव्य ने तैयारी की थी, वैसे ही हिंदुस्तान के युवा सुबह उठकर अलग-अलग परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन जब आपने अग्निवीर लागू किया, तब आपने उन युवाओं की उंगली काटी गई और युवा निराश हो रहे हैं. जब पेपरलीक होता है, किसानों पर आंसू गैस चलाया जाता है तो युवाओं और किसानों का अंगूठा काटते हैं. हाथरस जैसी घटना भाजपा द्वारा दलितों के ऊपर किए जा रहे अत्याचार की सच्चाई को दिखाते हैं.

कांग्रेस के शासन काल में सिक्खों के गले कटे गए थे -अनुराग ठाकुर
राहुल गांधी को अनुराग ठाकुर का जवाब कहा कि ये लोग अंगूठा काटने की बात करते हैं, इनके राज में (कांग्रेस के शासन) सिक्खों के गले काटे गए हैं. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्हें पता भी है कि संविधान में कितने पन्ने है, केवल हाथ में संविधान की किताब पकड़ लेने से कुछ नहीं होता है, बल्कि उसे खोलकर पढ़ना भी चाहिए.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *