हैदराबाद : एक्टर अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जेल से रिहा

allu arjun releasd from jail

हैदराबाद : एक्टर अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर को कल 11 दिसम्बर को तेलंगाना कोर्ट ने जमानत दे दी थी.संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने एक्टर अल्लू अर्जुन को 14 दिन की रिमांड पर भेजा था. जिसके बाद उन्हें कल चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया था. हालांकि हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले को लेकर तेलंगाना हाई कोर्ट ने ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को ही जमानत भी दे दी थी. अभी इस अभिनेता को चार हफ्ते के लिए बेल मिली है. अल्लू अर्जुन अपने पिता अल्लू अरविंद के साथ जेल से बाहर दिखे। जेल से रिहा होते ही एक्टर गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे.

‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इससे ठीक एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. अभिनेता अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि बिना कोई जानकारी दिए वह सिनेमाघर पहुंच गए थे. उन्हें देखकर भारी संख्या में पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई थी. भगदड़ में 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी. महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में कल अभिनेता को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक स्थानीय अदालत में पेश किया था. कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

पुष्पा 2′ की जबरदस्त सफलता का दक्षिण के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन लुत्फ उठा रहे हैं।

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *