न्यूज डेस्क
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमित होने के बाद भी बच्चे को स्तनपान कराने से बच्चे को सुरक्षित रखा जा सकता है. मंत्रालय ने इसके लिए ट्वीट कर सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे माताओं को आश्वस्त करें कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत वे बच्चे को अपना दूध पिला सकती हैं. मंत्रालय ने माताओं को आश्वस्त किया कि कोरोना वायरस एम्नियोटिक द्रव या मां के दूध में नहीं होता है, यानि गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान से वायरस का प्रसार नहीं होता है.
कोरोनावायरस को लेकर लोगों में भय का माहौल है, जिसे दूर करने के लिए मंत्रालय ने यह कदम उठाया है. अभी तक के रिसर्च से यह सामने नहीं आया है कि किसी बच्चे को दूध की वजह से अपने मां से संक्रमण फैला है. मां और बच्चे की सुरक्षा के लिए मंत्रालय ने सभी स्तर काम करने और जागृति लाने का निर्देश दिया है.