शार्प वे न्यूज।
ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष को बड़ा झटका लगा. वाराणसी कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पूरे परिसर का ASI सर्वे नहीं किया जाएगा. हिंदू पक्ष के वकील विजय शंकर रस्तोगी ने कहा गुंबद के नीचे 100 फुट का विशाल शिवलिंग स्थित है, इसलिए सर्वेक्षण में यह सामने आ जाएगा कि यहां मंदिर है.
फिलहाल हिंदू पक्ष कोर्ट के फैसले की कॉपी का इंतजार कर रही है और इसके बाद इस कॉपी को लेकर हाई कोर्ट में अपील दायर की जाएगी. हिंदू पक्ष का दावा है कि यह पूरा परिसर मंदिर है, जिसे तोड़कर मस्जिद बनाया गया था, इसीलिए ASI सर्वे में यह सामने आ जाएगा और अयोध्या के राम मंदिर की तरह ही यहां भी मंदिर का निर्माण किया जाए. कोर्ट के फैसले से हिंदू पक्ष और आगे की कार्यवाही के लिए जुटे हुए हैं, हालांकि इससे पहले माना जा रहा था कि ASI सर्वे पूरे परिसर का करवाया जा सकता है. हिंदू पक्ष का दावा है कि भगवान अभी भी गुंबद के नीचे बंदहैं और ASI सर्वे के माध्यम से सही जानकारी सामने आएगी.